Boost Your Mobile Performance in 2024: Expert Tips For Enhancing Speed and Reducing Lag on Android Devices

Boost Your Mobile Performance: दोस्तों आपके मोबाइल में आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपके मोबाइल का परफॉर्मेंस कुछ काम हो जाता है, जैसा आपने फोन खरीदा था उस तरीके से फोन काम नहीं कर रहा है, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे सेटिंग के बारे में बताऊंगा, जिससे आपका मोबाइल पहले की तरह फास्ट और स्मूथ चलने लगेगा. मैं आप लोगों को Developer Settings में कुछ ऐसे सेटिंग करके बताऊंगा, जिसको जानने के बाद आप भी अपने फोन में फास्ट परफॉर्मेंस (Boost Your Mobile Performance) के लिए सेटिंग कर पाओगे. तो आगे के लेख में मैं आपको स्टेप वाइज स्टेप डेवलपर सेटिंग के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसको आप हूबहू फॉलो करके अपने फोन में सेटिंग कर सकते हैं, जिससे आप अपने फोन की स्पीड पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ा सकेंगे.

Apply For Job

    Submit Form

    Best Settings For Boost Your Mobile Performance

    अपने फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको अपने फोन के अंदर ही कुछ सेटिंग्स करने होते हैं, इन सेटिंग्स को करने के लिए सबसे पहले About Phone में जाये, About Phone में आने के बाद आपको वहां पर कई सारे विकल्प दिख रहे होंगे, आपको Android Version को ढूंढना है, और उस पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद में आपके पास कई सारे ऑप्शंस आ जाएंगे जहां पर आपको Build Number को ढूंढ कर उस पर लगातार 8-9 बार क्लिक करना है.

    Build Number पर लगातार क्लिक करने से आपका Developer Settings का ऑप्शन ओपन हो जाता है. डेवलपर सेटिंग के ऑप्शन खुल जाने के बाद ही हम अपने फोन में जरूरी सेटिंग कर पाएंगे जिससे हमारा फोन पहले की तरह स्मूथ और हाई परफॉर्मेंस (Boost Your Mobile Performance) देने लगेगा.

    Step Wise Step Setting For Boost Your Mobile Performance

    नीचे बताई गयी जरूरी सेटिंग को करने के लिए हमारे फोन में Developer Setting Enable होना बहुत ही जरूरी होता है. जैसा कि मैंने आपको बताया है कि आप अपने फोन के बिल्ड नंबर पर लगातार 8-9 बार क्लिक करके अपने डेवलपर सेटिंग मोड को ओपन कर सकते हैं जिन किसी के भी पास MI का मोबाइल है तो उनके पास Build Number ना लिख करके MI Number लिखकर आएगा. एक बार जब आपका डेवलपर ऑप्शन इनेबल हो जाएगा तो उसके बाद आपको जो सेटिंग करनी है वह मैं नीचे बताने जा रहा हूं.

    • Step1:- अब आपको अपने फोन के Additional Settings पर क्लिक करके Developer Settings ऑप्शन पर जाना है.
    • Step2:- Developer Options में नीचे Scroll करते हुए आपको Windows Animation Scale ऑप्शन पर आना है और Animation Scale को .5x पर सेट कर देना है.
    • Step3:- इसके बाद आपको Transition Animation Scale ऑप्शन पर आना है और इसको भी .5x पर सेट कर देना है.
    • Step4:- अब आपको Animator Duration Scale वाले सेटिंग पर क्लिक करना है, और इसका भी एनीमेशन स्केल .5x पर सेट कर लेना है. इन Animation Scale सेटिंग को करने के बाद में आप जब भी अपने फोन की स्क्रीन पर टाइप करेंगे या कोई ऐप ओपन करना चाहेंगे तो बहुत ही फास्ट ओपन होगा जिससे आपका फोन पहले से ज्यादा स्मूथ और फास्ट चलने लगेगा.
    • Step5:- इसके बाद आपको Developer Options में ही Force 4x MSAA ऑप्शन ढूंढना है और उसको Enable कर देना है. इस सेटिंग को Enable करने के बाद आपके फोन में Game Playing की परफॉर्मेंस काफी Increase हो जाएगी आपके फोन का जो ग्राफिक कार्ड है वह आपके गेम को स्मूथ और फास्ट कर देगा.
    • Step6:- इसके बाद आपको Background Process Limit के सेटिंग को सर्च करके Standard Limit हटा करके At most, 3 Processes पर क्लिक करके इनेबल कर देना है. ऐसा करने से आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में जो Unnecessary Apps रन करती हैं जिससे आपका फोन स्लो हो जाता है वह अब नहीं होंगे बस आप जिन तीन ऐप को बैकग्राउंड में रन करना चाहते हैं वही रन होगी, बाकी की ऐप जो है वह Automatically Close हो जाएंगे.

    तो यह थे कुछ छिपे और जरूरी डेवलपर ऑप्शन सेटिंग जिसे हर किसी को पता होना चाहिए, जिसके सहायता से आप अपने फोन के परफॉर्मेंस और स्पीड (Boost Your Mobile Performance) को काफी बढ़ा सकते हैं.

    Leave a Comment